6 महीने में कैशलेस होगा भारत, सिर्फ बैंक ट्रांजेक्शन पर लग सकता है एक टैक्स, केंद्र सरकार द्वारा जो कदम उठाए गए हैं उसके बाद अब अर्थक्रांति प्रतिष्ठान का मानना है कि अगले 6 महीने में भारत कैशलेस हो जाएगा। इसके बाद भारत में प्लास्टिक करेंसी और ऑनलाइन बैंकिंग चलेगी।
यह प्रतिष्ठान वही है जिसे पीएम मोदी के नोटबंदी वाले कदम के पीछे का थिंक टैंक माना जाता है। गुरुवार को प्रतिष्ठान ने कहा कि अगले 6 महीने से साल भर में भारत कैशलेस हो जाएगा और फिर सरकार 2000 और 500 रुपएके नोट भी हमेशा के लिए बंद कर दे। एक अखबार से बात करते हुए इसके एक थिंक टैंक अमोद फाल्के ने कहा कि नोटबंदी ने प्लान में अगला स्टेप जोड़ दिया है जो बैंकिंग ट्रांजेक्शन टैक्स के रूप में होगा। अर्थक्रांति प्रतिष्ठान के अनुसार बड़े नोटों को बंद करने के बाद भारत में लगने वाले सभी टैक्स मसलन इन्कम टैक्स, वैट, एक्साइज ड्यूटी और प्रस्तावित जीएसटी भी हट जाएंगे और इन सभी को 1-2 प्रतिशत बैंकिंग ट्रांजेक्शन टैक्स से रिप्लेस कर दिया जाएगा।