चीन का दावा बांध से ब्रह्मपुत्र के प्रवाह पर नहीं पड़ेगा असर । ब्रह्मपुत्र नदी का प्रवाह रोकने के बाद चीन उपजे विवाद को देखकर चीन ने भारत को भरोसा दिलाया है कि ब्रह्मपुत्र की एक सहायक नदी पर बांध बनाने से भारत में ब्रह्मपुत्र नदी के प्रवाह पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी पूरी तरह चीन में है।
ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी शियाबुकु, जिसे स्थानीय तौर पर यारलंग जांगबो कहते हैं, पर बन रहे लाल्हो डैम परियोजना को जीविकोपार्जन के लिए महत्वपूर्ण बताया। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह परियोजना तिब्बत में खाद्य सुरक्षा और बाढ़ से बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, शियाबुकु नदी पर लालहो बांध परियोजना तिब्बत में खाद्य सुरक्षा और बाढ़ सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। शियाबुकु नदी पूरी तरह चीन में स्थित है। इसका पानी रोकने से भारत में ब्रह्मपुत्र का प्रवाह प्रभावित नहीं होगा।
आगे पढ़िए-