बादलों के बीच घिरी इस गुफा को कहते है स्वर्ग का दरवाजा

बादलों के बीच घिरी इस गुफा को कहते हैबादलों के बीच घिरी इस गुफा को कहते है स्वर्ग का दरवाजा । आपने रामायण या महाभारत कथाओं में अक्सर स्वर्ग की सीढ़ियों की चर्चा होती देखी होगी। लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जो रास्ता स्वर्ग की सीढ़ी की और जाता है। जी हां एक ऐसा ही जगह चीन का तियानमेन माउंटेन है, बता दे यह अक्सर टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। क्योंकि यहां 1518 मीटर ऊंचे इस पहाड़ पर दुनिया की सबसे ऊंची गुफा है। इस गुफा को स्वर्ग का दरवाजा भी कहा जाता है।
इसकी लंबाई 196 फीट, ऊंचाई 431 फीट तथा चौड़ाई 187 फीट है। बताया जाता है कि 253 ईस्वी में पहाड़ का कुछ हिस्सा टूट गया, जिससे इस गुफा का निर्माण हुआ था। लगभग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर होने की वजह से ये गुफा बादलों के बीच घिरा रहता है। शायद यही कारण है कि लोग इसे स्वर्ग का दरवाजा कहते है।

1 2
No more articles