वेरिजॉन ने पिछले साल जुलाई में याहू के ईमेल, डिजिटल एडवरटाइजिंग और मीडिया कारोबार को 4.83 अरब डॉलर (करीब 325 अरब रुपये) में खरीदने का सौदा किया था। तब से सौदे को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। हाल ही में याहू के करीब एक अरब उपयोगकर्ताओं का डाटा हैक होने की खबर के बाद अंदेशा लगाया जा रहा था कि वेरिजॉन सौदे और उसकी कीमत पर पुनर्विचार कर रही है। हालांकि याहू के ताजा बयान के बाद सौदा पहले की तरह ही बने रहने की उम्मीद है।

1 2 3 4 5
No more articles