ईमेल, डिजिटल एडवरटाइजिंग और मीडिया कारोबार हटने के बाद याहू के पास बची कंपनी मूलरूप से निवेश से जुड़ी कंपनी रहेगी। इस कंपनी के पास चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा के 15 फीसद शेयर और याहू जापान के 35.5 फीसद शेयर हैं। इनकी कीमत करीब 41 अरब डॉलर (तकरीबन 2,725 अरब रुपये) है। इन कारोबार को संभालने वाली कंपनी का नाम अलटाबा रखा जाएगा। यह नाम अल्टरनेटिव एंड अलीबाबा से लिया गया है। यह नाम इसलिए रखा जा रहा है ताकि अलीबाबा से इसका जुड़ाव स्पष्ट हो सके। माना जा रहा है कि याहू ब्रांड नाम वेरिजॉन अपने पास रखेगी।