बीजिंग से मेलबर्न जा रही एक महिला को फ्लाइट में हेडफोन पर गाने सुनना भारी पड़ गया। हेडफोन में हल्के विस्फोट के बाद अचानक उसमें आग लग गई, जिससे महिला जख्मी हो गई। घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) ने बैटरी से चलने वाले हेडफोन इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए एक चेतावनी जारी की है।

एटीएसबी के मुताबिक, पीड़ित महिला दुर्घटना से पहले हेडफोन पर गाने सुन रही थी। विमान में जब सभी यात्री सो रहे थे, तभी एक धमाके की आवाज सुनाई दी। पीड़ित महिला ने अपने बयान में कहा कि इस दुर्घटना के कारण वह घायल हो गई, लेकिन विमान के कर्मचारियों ने तुरंत मदद दी। महिला ने बताया, ‘मैंने अपने चेहरे पर जलन महसूस की। मुझे लगातार जलन हो रही थी और मैंने हेडफोन निकाल कर नीचे फेंक दिया। उसमें से चिंगारी और आग निकल रही थी। विमान के एक कर्मचारी ने उस पर पानी डाल दिया। इसके बाद उस हेडफोन को विमान में कचरे के डिब्बे में फेंक दिया गया।’

No more articles