आपने अक्सर ऐसे लोगों के बारे में तो बहुत सुना होगा कि जो बहुत अधिक खाना खाते हो लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई एक दिन में 51 केले खा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों स्वयं घोषित डाइट गुरु की धूम मची हुई है। इस डाइट गुरु का कहना है कि वह हर दिन 51 केले खाती है और इस से उसने अपना मोटापा कम किया और सुडौल काया पाने में कामयाब रही।

इसे भी पढ़िए- कच्चे केले से पाएं ज़ीरो फ़िगर! जानिए कैसे

अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के अनुसार, वह पहले एनोरेक्सिया व बुलिमिया से पीड़ित रही है। यह ‘फ्रीली द बनाना गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गई है। फ्रीली का कहना है कि कम फैट, ज्यादा कार्बोहाइट्रेट, कच्चे व शाकाहारी भोजन वाले डाइट से उसने चालीस पौंड वजन पाया और अब सुडौल काया की मालकिन भी है।

इसे भी पढ़िए- भिंडी के 10 बड़े फायदों से अंजान हैं आप, जानकर होगी हैरानी

हालांकि कई पोषण विशेषज्ञों ने कच्चे व शाकाहारी भोजन के फायदे के बारे में लिख चुके हैं लेकिन फ्रीली के डाइट में 97 फीसद फल शामिल है जो बहुत ज्यादा ही है। कई आलोचकों ने कहा है कि इस युवती का डाइट खाने संबंधी डिस्ऑर्डर को बढ़ावा देगा।

No more articles