आपको बता दें कि आतंकवादीयों के बीच यह कारें इतनी ज्यादा पॉपुलर हैं कि अमेरिका की सरकार ने भी टोयोटा की कंपनी से पूछा कि आतंकवादी संगठनों के पास इसने व्हीकल्स कहां से आते हैं। अमेरिका के एबीसी न्यूज के मुताबिक, अमेरिका के अधिकारियों ने टोयोटा से पूछा कि कई ISIS वीडियो में उनके व्हीकल्स क्यों दिखाई देते हैं।
यूनाइटेड नेशंस के पूर्व अमेरिकी अम्बेसडर मार्क वॉलएस ने एबीसी को बताया कि ISIS आतंकियों के बीच हिलक्स पॉपुलर है। यह ISIS ब्रांड बन गई है। इराक में अमेरिका के अम्बेसडर लूकमैन फेली ने एबीसी को बताया कि आतंकवादी ग्रुप ISIS ने कई सौ नए टोयोटा पिकअप ट्रक्स खरीदे हैं।
अगली स्लाइड में जानिए टोयोटा कारों की खासियत