सेक्‍स के दौरान आमतौर पर पुरुष कॉन्‍डोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते क्योंकि इससे उन्हें असुविधा होती है। हालांकि, सेक्‍स और कॉन्‍डोम के यूज को लेकर एक नई स्‍टडी सामने आई है जिसमें कॉन्‍डोम का इस्‍तेमाल नहीं करने के पीछे महिलाओं की ‘खूबसूरती’ को भी जिम्‍मेदार बताया गया है।

love

महिला जितनी ज्‍यादा हॉट होगी, पुरुष द्वारा कॉन्‍डम का यूज नहीं किए जाने के आसार उतने ही अधिक होंगे। इस स्‍टडी का कहना है कि महिलाओं के आकर्षक दिखने का पैमाना पुरुषों द्वारा कॉन्‍डम के यूज को प्रभावित करता है और पुरुष ऐसी आकर्षक महिलाओं के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं। स्टडी में कहा गया है कि पुरुष कॉन्‍डोम यूज को तब और ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं देते जब बात वन नाइट स्टैंड की हो। सुंदर दिखने वाली महिलाओं के बारे में पुरुषों मान कर चलते हैं कि वे बखूबी अपनी देखभाल करती हैं और इसलिए उनके साथ सेक्‍स से उन्हें किसी तरह की सेक्सुअल ट्रांसमिटिड डिसीज नहीं हो सकती है।

No more articles