कहते हैं कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता। दुनिया भर में ऐसे ऐसे कलाकार गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं जो अगर मार्केट में आजाएँ तो बड़े बड़े कलाकारों की छुट्टी कर देंगे। सिंगर्स की बात की जाए तो देश में ऐसा टैलेंट भरा पड़ा है। ज़रूरत है तो उसे ढूँढने की और निखारने की। आज हम आपको एक ऐसी आवाज़ सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर कर आप बांध जाएंगे और यह आवाज़ आपके दिल में घर कर लेंगे। हम आपको बता दें कि यह आवाज़ किसी पेशेवर गायक की नहीं बल्कि पुताई करके अपना घर चलाने वाले एक पेंटर की है।

इस शख्स के कपड़ों से आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि इसका काम क्या है। लेकिन इसके पास एक ऐसी कला है जो खुद भगवान ने इसे दी है। इसके पास कोई साजिंदा नहीं, इसके पेंट के डिब्बे ही इसके साज हैं। यह ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म का गाना गा रहा है। इसकी सुर, लय, ताल सुनकर आप अंदाजा लगा सकेंगे कि इस व्यक्ति को एक गायक ही बनना चाहिए, लेकिन शायद हालात इसके साथ नहीं हैं। इसके बाद शायद आपको अपनी स्थिति कुछ बेहतर लगेगी।

No more articles