इस सागर के पास ना जाना, इसका कोई किनारा नहीं है , आम तौर पर हर कोई जानता है कि चाहे नदी हो, तालाब हो या समंदर, हर किसी का अपना एक किनारा जरूर होता है, लेकिन अजूबा से भरी इस दुनिया में एक सागर ऐसा भी है, जिसका कोई किनारा ही नहीं है।
जी,हां अटलांटिक महासागर में समाया हुआ सारगासो सागर दुनिया का एक मात्र ऐसा सागर है, जिसका कोई किनारा नहीं है। भौगोलिक मानचित्र के अनुसार इस सागर का अथाह जल भंडार कहीं से भी जमीन को नहीं छूता है।
सारगा से सागर की एक अन्य खासियत यह है कि यहां जमीन नहीं होने की बावजूद यहां बड़ी मात्रा में सारगासो घास पैदा होती है। इसी सारगासो घास के कारण इस सागर का नाम रखा गया है। इस सागर की सतह पर घास को तैरते हुए देखा जा सकता है।
1 2