तुर्की और कुर्द सेना ने आईएस के कब्जे से बाशिक़ा शहर को कराया मुक्त , कुर्द पेशमुर्ग कमांडरों के कहना है, कि उन्होंने उत्तरी इराक़ में मोसुल के नज़दीक बाशिक़ा शहर को कथित इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से छुड़ाने के लिए उनके ठिकानों पर ताज़ा हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के इलाके में बढ़त हासिल की है और एक राजमार्ग पर कब्ज़ा कर लिया है जिसका असर इलाक़े में आईएस की गतिविधियों पर पड़ेगा। रविवार को आईएस के विरुद्ध छिड़े इस युद्ध में तुर्की भी शामिल हो गया।
इससे पहले इराक़ी प्रधानमंत्री ने तुर्की के इसमें शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा था। बाशिक़ा में कुर्द लड़ाकों ने दर्जनों आईएस लड़ाकों को मार दिया है, आठ गांवों की घेराबंदी कर ली है और मोसुल में सैन्य मदद पहुंचाने की आईएस की क्षमता को ख़त्म कर दिया है।