यहां के लोग दाल रोटी नही कुत्‍ता, कछ़ुआ और घोड़े का खाते हैं मांस

 खाते हैं मांस

यहां के लोग दाल रोटी नही कुत्‍ता, कछ़ुआ और घोड़े का खाते हैं मांस। किसी आदमी को दाल रोटी पसंद है तो किसी आदमी को चिकन पसंद है। ये तो आम बात है, लेकिन उन देश के लोगों का क्‍या कहना जो कुत्‍ता, कछुआ, सांप, मकड़ी और घोड़ा आदि तक खा जाते हैं। भारत में तो लोग अभी चिकन और मटन तक ही सीमित हैं लेकिन बाहरी देश जैसे, चाइना, ताइवान, मैक्‍सिको, जापान और खाड़ी देशों के लोग खाने के मामले में कहीं आगे निकल चुके हैं।
आपको जान कर हैरानी होगी कि कई लोग जंगली छिपकली खाते हैं कई लोग तो जिंदा ऑक्‍टोपस ही काटकर खा जाते हैं।

इन देशों के लोगों को कुत्‍ता- मकड़ी खाते हुए देख लें तो सच मानिये कि उसके लिये यह एहसास बहुत ही घिनौना होगा। आइये जानते हैं कि कौन कौन से देशों में यह अजीब हरकते की जाती हैं। घोड़ा: फ्रांस घोड़े का मीट फ्रांस के कई गांव में खाया जाता है। हांलाकि मार्डन जमाने के फ्रांस में भी आपको कुछ मांसाहारी दुकाने मिल जाएंगी जो घोड़े का मीट बेचती हैं। यह पश्चिमी द्वीप समूह और दक्षिण अमरीका के वृक्षों पर पाया जाने वाला छिपकली जैसी संरचना वाला जीव है। मैक्सिको और मध्य अमेरिका के लोग बताते हैं कि उन्‍हें इग्‍यूएना, चिकन की ही तरह स्वाद में लगता है।

आगे की स्लाइड में जानिए औऱ क्या खाते हैं लोग-

1 2 3
No more articles