सही कहा है किसी ने कि उम्र महज़ एक नंबर ही होता है। बढ़ती उम्र आपसे आपका जुनून नहीं छीन सकती। किसी भी प्रोफेशन में एक समय सीमा होती है जिसके बाद आपको अपने काम से आराम मिल जाता है मतलब आप रिटायर हो जाते हैं। आमतौर पर यह सीमा 60 साल होती है। लेकिन आपको बता दें कि एक बुजुर्ग महिला 89 साल की उम्र में भी अपना काम वैसी ही डेडिकेशन के साथ कर रही हैं जैसे कि अपनी जवानी में किया करती थी।

दरअसल  Alla Illyinichna Levushkina नाम की यह महिला डॉक्टर दुनिया की सबसे बड़ी उम्र की वर्किंग सर्जन हैं। ये फिलहाल रूस के Moscow में Ryazan City Hospital में कार्यरत हैं। ये अभी भी उतनी ही तल्लीनता के साथ सर्जरी करती हैं और आपको यकीन नहीं होगा कि डॉ Alla दिन में चार सर्जरी करती हैं।

1 2
No more articles