सबसे अजीब बात यह है कि इस महिला डॉक्टर ने शादी नहीं की और ये फिलहाल अपने दिव्यांग भतीजे और अपनी आठ प्यारी बिल्लियों के साथ रहती हैं। डॉ Alla 1950 से सर्जरी करती आ रही हैं और अब तो इनके पास लगभग 67 साल का एक्सपीरियंस भी है। हैरानी की बात ये है कि इनके हाथों ऑपरेशन के दौरान आज तक एक भी मरीज़ की जान नहीं गई है। इनका कहना है कि इनका काम ही इनके लिए सबकुछ है, क्योंकि इनके पास रिटायरमेंट के बाद कोई प्लान नहीं है। ये इनके लिए महज एक पेशा नहीं, बल्कि जीने की राह है।
उन्होंने कई ऐसे ऑपरेशन्स भी किये हैं, जिसे बाकी डॉक्टरों ने हाथ लगाने से मना कर दिया था। अब वो मरीज रोगमुक्त हैं और सुखी जीवन जी रहे हैं। डॉ Alla अपनी लम्बी उम्र की वजह बताती हैं कि वो सब कुछ खाती हैं, बहुत हंसती हैं और बहुत रोती हैं। डॉ Alla वाकई डॉक्टर के रूप में कई लोगों के लिए भगवान जैसी हैं। इस उम्र में काम के प्रति उनका ये जज़्बा उन्हें महान बनाता है।