इस उम्र के बाद गलती से भी मत पहनना जीन्स, नहीं तो , दुनिया में डेनिम (जींस) से जुड़ी तमाम बातें और शोध सामने आते रहते हैं। लेकिन अब उस उम्र का खुलासा हो गया है जब आपको अपनी जींस पहनने की आदत को अलविदा कहते हुए इसे खूंटे पर टांग देना चाहिए।
ब्रिटिश ग्राहकों पर किए गए एक शोध में यह पाया गया कि लोगों को ऐसा लगता है कि 53 साल की उम्र ऐसी होती है जब आपको जींस पहनना बंद कर देना चाहिए। हालांकि वॉग मैग्जीन की डेनिम एडिटर केली कॉनर इससे असहमत नजर आती हैं। 2014 में उन्होंने मैग्जीन में लिखा था कि किसी भी उम्र में डेनिम लुक को पाया जा सकता है। बता दें कि ब्रिटेन में जींस पहनने की आदत पर कलेक्ट प्लस कुरियर सर्विस द्वारा शोध किया गया। कंपनी की मार्केटिंग डायरेक्टर कैथरीन वूल्फे कहती हैं, “हमारे अध्ययन में हुआ खुलासा कि काफी लोग सोचते हैं कि जींस युवा पीढ़ी के लिए ही सही है, यह काफी चौंकाने वाली बात है। इससे यह बात सामने आती है कि हम सभी को 53 साल की उम्र में डेनिम को वापस टांग देना चाहिए।”
