पाकिस्तान का नाम सुनते ही सबसे पहले जहन में जो आता है वो कट्टरता, आतंकवाद, बम धामाके और गैर मुस्लिमों के साथ भेदभाव। अक्सर सरहद पार से अल्पसंख्यकों को साथ ज़्यादती की जाने की खबरे आती है। बहरहाल, सभी को लगता है कि पाकिस्तान में मुसलमानों के अलावा दूसरे धर्म के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है। लेकिन इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद शायद आपकी ये धारणा बदल जाए। इस वीडियो के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की है कि पाकिस्तान में केवल कट्टरपंथी ही नहीं, मानवता के धर्म को मानने वाले लोग भी रहते हैं।

एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को बनाया है जिसमें यह दिखाया गया है कि एक सिख को जब गैर मुसलमान होने के चलते देश छोड़ने के लिए कहा जाता है तो वहां के लोग कैसे उसके साथ खड़े हो जाते हैं, उसे अपना भाई बताते हैं। यह वीडियो एक सोशल एक्सपेरिमेंट है जिसके जरिए ये मैसेज दिया गया है कि पाकिस्तान के आम लोग दूसरे मज़हब के लोगों के साथ कैसे पेश आते हैं।

आप भी देखिए ये वीडियो

No more articles