अगर स्कूल में आपका बच्चा लेकर जाता है मोबाइल तो ये वीडियो ज़रूर देख लें , कई स्कूलों का अपने छात्रों को सही और गलत सीखाने का अपना अलग तरीका होता है। और जब बात अनुशासन की आती है तो वे कभी-कभी ऐसा तरीका अपनाते हैं कि यह केवल मैसेज ही नहीं भेजता बल्कि ऐसी छाप छोड़ता है कि आप भूलाए नहीं भूल सकते। देखिए चीन के एक मिडिल स्कूल में जब छात्र मोबाइल ले आए तो उन्हें कैसे सबक सिखाया गया।

फोन को तोड़ने से पहले फोन पानी में भी डुबाया गया था। इन सब नजारे को छात्र केवल चुपचाप देखते रहे। स्कूल प्रशासन के मुताबिक छात्रों के पेरेंट्स से इस सजा के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है।

स्कूल प्रशासन ने ग्राउंड में सभी छात्रों को बुलाया और हथौड़े से उनके सामने ही मोबाइल फोड़े गए। स्कूल अधिकारियों का मानना है कि इस तरह से आगे नियमों को तोड़ने से छात्रों को रोका जा सकता है।

No more articles