बच्चों को गोद लेने में आती है दिक्कतें – लोगों की धारणाओं की वजह से समान रिश्तों की संतानो पर बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल लोगों की गलत सोच की वजह से ही समलैंगिक जोड़ा आज के समय में बी बच्चों को गोद लेने में असमर्थ है। इन्हे बच्चे गोद लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि कुछ लोगों की सोच होती है कि ये कपल जिस भी बच्चे को गोद लेगा वह भी समलैंगिक ही बन जाएंगे। लेकिन इस तरह की बेतरतीब बातें रिसर्च में गलत साबित हुई है। रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि समलैंगिक कपल के बच्चे बेहद खुशमिजाज होते हैं।
नहीं पड़ता बच्चों पर बुरा असर – लोगों का मानना है कि समलैंगिक कपल के बच्चों को समाज में सिर्फ परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि सिर्फ इनके बच्चों को ही संघर्ष करना होता है। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि समलैंगिकता के कारण उनके बच्चों को हानि नहीं होती है।