ये है समलैंगिक रिश्तों का वास्तविक सच, पढ़िए । आमतौर पर हम सबने सामान लिंग वाले रिश्तों के बारे में कई घिसी-पिटी बातें तो बहुत सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको समलैंगिक रिश्तों को लेकर कई तरह के बातों को बताएंगें जिसे शायद आप नही जानते होगें ।
समलैंगिक रिलेशनशिप लंबे समय तक नहीं चलते – समलैंगिक पुरुषों को व्यवहार से स्वतंत्र माना जाता है। इसका मतलब ये है कि पुरूष बार-बार अपना साथी बदलते रहते हैं। लेकिन ऐसे कई समलैंगिक रिश्ते होते हैं जो काफी समय तक टिके रहते हैं। दरअसल, समान लिंग वाले रिलेशन में ऐसा कुछ नही होता जो एक दूसरे से दूरी बना दे। वैसे रिसर्च में इस बात को बताया गया है कि आज के समय में जिस तरह से समलैंगिक अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं उससे यह साफ होता है कि इस तरह का मिथक जल्द ही मिट जाएगा।