पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि 5000 का नोट बंद करने से बाजार में करेंसी का संकट हो जाएगा। इससे लोग विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। कानून मंत्री के अनुसार वर्तमान में 3.4 ट्रिलियन नोट चलन में हैं। इनमें से 1.02 ट्रिलियन नोट 5000 रुपये के हैं। बहरहाल, पाकिस्‍तान में नोटबंदी का यह प्रयास भारत के फैसले से प्रेरित दिखाई देता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था।
ऑस्ट्रेलिया में भी नोटबंदी लागू की गई है। ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार ने अपने यहां के सबसे बड़े नोट यानी 100 डॉलर के नोट को बंद करने का फैसला ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया में 100 डॉलर के 300 मिलियन नोट चलन में हैं। वहां की करेंसी का 92 प्रतिशत हिस्सा 50 और 100 डॉलर के रूप में मौजूद है। वेनेजुएला में 100 बोलिवर का नोट बंद कर दिया गया था। वेनेजुएला इस वक्त 700 प्रतिशत मुद्रास्फिति से जूझ रहा है। हालांकि इसके चलते वहां दंगा फसाद हो गया था। इसके चलते सरकार को फैसला जनवरी तक के लिए टालना पड़ा।
1 2
No more articles