प्रधान मंत्री द्वारा बड़े नोट बंद किए जाने का असर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है। नरेंद्र मोदी के इस फैसले के बाद पाक सरकार पर भी बड़े नोट बंद करने का दबाव बढ़ गया है। पीपी पार्टी के सांसद उस्मान सैफुल्ला खान ने मोदी से नसीहत लेते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पाक सरकार को 1000 और 5000 के नोट बंद करने की मांग कर डाली है। पाक अखबार ‘डॉन’ व ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने इस खबर को प्रमुखता से ऑनलाइन प्रकाशित किया है।

अपने एक भाषण में मोदी को संबोधित करते हुए खान ने उनके इस फैसले की तारीफ की। दरअसल, मोदी के 500-1000 के नोट बंद करने की नीति को पाकिस्तानी जनता का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बृहस्पतिवार को पाक मीडिया ने भी वहां के हुक्मरानों को मोदी से नसीहत लेने की सलाह दी थी। सोशल मीडिया पर पाक जनता सर्जिकल स्ट्राइक से पहले दिए मोदी के चेन्नै भाषण को आपस में शेयर कर रही है। इसमें मोदी ने कहा था कि यदि जंग ही लड़नी है तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ें, देखते हैं कौन जीतता है।

1 2
No more articles