ओबामा से मिलने का वक्त चाहते थे पूर्व अंतरिक्ष यात्री

ओबामा से मिलने का वक्त चाहते थे पूर्व अंतरिक्ष यात्री

ओबामा से मिलने का वक्त चाहते थे पूर्व अंतरिक्ष यात्री। नासा के लीक हुए एक ई-मेल से कुछ नए खुलासे सामने आए हैं।  मेल के मुताबिक पूर्व अंतरिक्ष यात्री एदगर मिशेल का है जिन्होने 1971 में अपोलो मिशन के दौरान चांद पर कदम रखा था और वे चांद पर जाने वाले छठें व्यक्ति है। उन्होने 18 जनवरी 2015 को ओबामा के विशेष सलाहकार जॉन पॉडेसा को मेल कर एलियंस को लेकर कुछ खुलासे करने की मंशा जाहिर की थी। साथ ही उनका ये भी कहना है कि चांद को एक विशेष ऊर्जा के स्रोत के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को इन मामलों की जानकारी थी पर उन्होने कभी अपने भाषणों में इसका जिक्र नहीं किया।

No more articles