न्यूयॉर्क आर्किटेक्चरल फर्म ने एक नयी दुनिया की सबसे लंबी घुमावदार इमारत बनाने का प्रस्ताव रखा है। जिसका नाम ‘द बिग बेंड’ होगा। इस इमारत की लंबाई 4,000(1.22 किमी) फीट तय की गई है। इमारत के टॉप पर यू-आकार का मोड़ होगा। आगर इस टावर को पूरा फैला दिया जाए तो ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और न्यूयॉर्क के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से भी लंबाई में लगभग दोगुनी हो जाएगी।
लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इमारत कितनी पतली होगी। खास बात ये है, द बिग बेंड में ऐसी लिफ्ट होंगी, जो यू-आकार की इमारत में, यू शेप में ही ट्रेवल चलेंगी। ये लिफ्ट इस ग्लास-लाइन वाले टावर में हॉरीजॉन्टली और वर्टिकली मूव होगी।
आपको बता दें, इस इमारत का निर्माण, सेंट्रल पार्क के नजदीक ‘बिलियनेयर रो’ में होगा। इस एरिए में पहले से शहर की कई लक्जरी इमारतें हैं।