क्या आपको भी रोमांच पसंद है, क्या आपको भी दिलेरी वाले काम करने में मज़ा आता है? लेकिन तब क्या हो जब यह सब आपको सिर्फ ट्रॉली ट्रेन के सफर में मिल जाए?
क्यों हो गए ना हैरान, जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया में मौजूद कुछ ऐसी ही खतरनाक ट्रेनो के बारे में जिस पर आप एक बार बैठ गए तो मान लीजिएगा की आप दुनिया के सबसे साहसी व्यक्ति है।
आज के समय में रेलवे जहां हाई-टेक हो रहा है, बुलेट ट्रेने आ रही है और समय को अपनी मुट्ठी में करने की कोशिश हो रही तो वही ये रस्सी से चलने वाली ट्रेन आज भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, विश्व मे ऐसी कई जगह है जहां रेलवे ट्रैक बनाना बहुत मुश्किल का काम है या यूं कहे नामुमकिन है तो ऐसे में यहां यात्रा के लिया रस्से वाली ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाता हैं। ये सारी ट्रेन अपनी अलग बनावट और खतरनाक सफर के लिए मशहूर है आइये बताते हैं आपको कुछ ऐसी ही ट्रेनो के बारे में जिनका सफर आप कभी भूला नहीं पायेंगे।
- निजनबाउन रेलवे (स्विट्ज़रलैंड)- निजनबाउन रेलवे 1910 मे बना दुनिया का सबसे लम्बा और ऊंचा ट्रॉली रेलवे ट्रैक है इसको आप एक उच्च इंजीनियरिंग का नमूना भी कह सकते है, यह 11,500 फुट लम्बा रस्सी से चलने वाला ट्रॉली रेलवे है, इसकी कुल दूरी 5000 फीट है जिसको यह हर रोज तय करता है
यह स्विट्ज़रलैंड का एक ऐतिहासिक रेलवे ट्रैक है जो इतने सालो से बिना किसी रुकावट के चलता जा रहा है लोग दूर दूर से इसको देखने और घूमने आते हैं।
- मोंटमर्ट्रे रेलवे (पेरिस, फ़्रांस)- मोंटमर्ट्रे रेलवे पेरिस का सबसे मशहूर ट्रॉली रेलवे ट्रैक में से एक है, यहां से पेरिस का नज़ारा देखने का एक अलग ही मज़ा है या यूं कहें की ऐसा नज़ारा आपको और कहीं भी नहीं मिलेगा
- इंसटोल्लड़ रेलवे, (नापोलि,इटली)- इंसटोल्लड़ रेलवे 1928 में बना चौथा ट्रॉली ट्रैक है यह व्यस्त रेलवे में से भी एक है हर साल 10 मिलियन लोग इससे सफर करते है, सबसे चौकने वाली बात तो ये है की इसको बनाने में सिर्फ 2 साल का समय लगा था।
- फ्लोइबनेन रेलवे (बेर्गेन नॉर्वे)- यह ट्रॉली ट्रैक सबसे पहले 1918 में आम लोगो के लिए बनाया गया रेलवे ट्रैक है और अत्याधुनिक 2002 मे किया है आप इसको एक आधुनिक रेलवे लाइन भी कह सकते हैं, यह ऊंचे ऊंचे पहाड़ो से हो कर गुजरती है इसका निर्माण केवल मनोरंजन को ध्यान में रख कर किया गया है एक ट्रॉली कार पूरी तरह से शीशे से बनी हुई है ताकि यात्रियों प्रकृति के नज़ारो का लुत्फ़ उठा सके
- जोहन्सटाउन (पेनसिलवेनिया)- जोहन्सटाउन एक ऐसा ट्रॉली है जिसका निर्माण यात्रियों और परिवहन के लिया ना हो के बल्कि आपातकालीन समय के लिए हुआ था, 1889 में आए भीषण बाढ़ में इसके जरिये बहुत से लोगो की जान बचाई गयी थी, इसके साथ ही यह विश्व की सबसे तेज चलने वाली ट्रॉली ट्रेन के नाम से भी इसका नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज है