अरुणाचल प्रदेश इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और उसका कारण हैं अरुणाचल प्रदेश में उठा राजनीतिक तूफान। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरुणाचल में कांग्रेस के बागी कालिखो पुल की सरकार हटने के बाद आज दोपहर वहां बहुमत परीक्षण होना है। ऐसे में विश्वाीसमत से ठीक पहले कांग्रेस ने मुख्यनमंत्री पद के उम्मीादवार को बदल दिया है। कांग्रेस ने सियासी दांव चलते हुए नई रणनीति बनाई है और सीएम नबाम टुकी की जगह पूर्व सीएम पेमा खांडू को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। नबाम तुकी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में कांग्रेस आज बहुमत साबित करने में सफल होती है तो अरुणाचल के नए सीएम खांडू होंगे। कांग्रेस ने ये फैसला अपने विधायक दल की बैठक में लिया। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्र पति शासन लगाने को गलत ठहराए जाने के बाद अरुणाचल प्रदेश में विश्वामसमत किया जा रहा है। टुकी ने इसके लिए राज्य पाल से 10 दिन का समय मांगा था लेकिन गवर्नर ने शनिवार को ही विश्वा समत साबित करने को कहा था।

No more articles