अगर आपको कहा जाए की पूरी दुनिया में से आप कहां जाना चाहेंगे तो क्या कहेंगे आप…जाहिर सी बात है आप भी धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विटजरलैंड को ही चुनेगें लेकिन क्या आप जानते है की आप यहां जा कर पिक्चर नही खिंच सकते हैं।

आज कल लोग का छुट्टियों पर जाने का मतलब पिक्चर अपलो़ड करना है होता है और फेसबुक पर अपलोड़ करना होता है लेकिन अगर ऐसा ना हो तो पक्का उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। और यही कारण है कि आज हम आपको बताना चाहते हैं की अगर आपको भी तस्वीरें क्लिक करवाने का शौक है तो स्विटजरलैंड के इस गांव मे जाने से बचे।

धरती की इस जन्नत पर तस्वीर लेना है मना, जानिए क्यों!

स्विटजरलैंड में बसा है यह दिलकश नजारों वाला गांव बर्गुन। यहां बकायदा बोर्ड लगाकर फोटोग्राफी न करने की चेतावनी दी गई है। पकड़े जाने पर 5 यूरो यानी करीब 370 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।

यहां के लोगों ने बताया कि फोटोग्राफी पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया क्योंकि वे नहीं चाहते कि गांव की खूबसूरती जगजाहिर करते हुए इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालें और बाकी लोग जो यहां आने में समर्थ नहीं उन्हें तस्वीरें देखकर दुख हो।

लेकिन बैन के बाद भी कई लोगों ने न सिर्फ यहां फोटोग्राफी की, बल्कि उस बोर्ड के साथ भी सेल्फी ली जिसमें इस प्रतिबंध से जुड़ी चेतावनी दी गई है बावजूद इसके लोगो ने इसका मजाक बना दिया है।

No more articles