इसके बाद मायराह ने फेसबुक पर लिखा, ‘एक मुस्लिम होने के नाते मैं हिजाब पहनती हूं। मेरी इसमें आस्था है। मैं अपने संप्रदाय के माहौल और हकीकत के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए इसे शेयर करना चाहती हूं। नफरत फैलाकर अमेरिका को दोबारा महान नहीं बनाया जा सकता है।’  इस पर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता स्लोन रॉक ने एक बयान में कहा, ‘विद्यालय के अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि यह पत्र किसने लिखा? हमने इसे अपने एक सदस्य के खिलाफ धमकी के तौर पर लिया है। यह एक गंभीर मामला है।’

मायराह ने कहा, ‘मैंने स्कूल प्रशासन और साथी शिक्षकों को इस बारे में बता दिया है। वे काफी मददगार हैं। मैं चकित और अशांत हूं, लेकिन अपना काम कर रही हूं। मैंने अपने विद्यार्थियों से भी कहा है कि अगर वे मुझसे मेरे हिजाब के बारे में सवाल पूछेंगे तो मुझे खुशी होगी।’ यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद अमेरिका भर में मुस्लिम विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं।

 

 

1 2
No more articles