आपने दुनिया में बहुत से अज़ब-गज़ब लोग देखे होगे जो अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चित रहते है। आपने बहुत से ऐसे लोग भी देखे होगे जो कई तरह के सामान बनाते रहते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे है जिस ने अपने ऑफिस जाने के लिए एक लकड़ी का एक प्लेन ही बना डाला और वो उस प्लेन से अपने ऑफिस भी जाता है। जी हां चेक रिपब्लिक के फ्रेंटिस हेदरावा आम लोगों की तरह काम पर जाना पसंद नहीं करते। जहां लोग साइकिल, बाइक और कार से ऑफिस जाते हैं वहीं 45 साल के हेदरावा ने अपना खुद का प्लेन तैयार कर लिया।

इसे भी पढ़िए- BSNL देगा दो गुना अनलिमिटेड 3 जी डाटा!

आपको बता दें कि दो साल में तैयार हुए इस प्लेन पर एक लाख चेक केरुणा यानी करीब 2 लाख 80 हजार रुपए खर्च हुए हैं। प्लेन से ऑफिस जाने में उन्हें कार से ऑफिस जाने के मुकाबले आधा वक्त लगता है। फ्रेंटिस हेदरावा कहते हैं, मेरा ऑफिस 15 किमी की दूरी पर है और कार से मुझे 14 मिनट लगते थे जो बहुत ही ज्यादा थे। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इस वक्त को कम करूं। बस प्लेन बना लिया। हालांकि, उन्हे प्लेन से जाने पर सिर्फ चार ही मिनट लगते हैं, लेकिन मैं सुबह-सुबह लोगों को तंग नहीं करना चाहता। इसलिए थोड़े ज्यादा चक्कर लगाकर सात मिनट में पहुंचता हूं और बाकायदा वहां प्लेन पार्क भी करता हूं जो लोगों की गाड़ियों से अलग दिखता है।

No more articles