हर इंसान सुंदर दिखना चाहता है और सुंदर दिखने के लिए वे तरह-तरह के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। लेकिन इन प्रॉडक्ट्स का सही इस्तेमाल ना हो तो ये आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। बात जब सुंदरता की होती है तो सबसे पहले ख्याल आता है बालों का। आजकल हर कोई चाहता है कि उनके बाल स्वस्थ एंव सुंदर दिखे लेकिन जिंदगी में टाइम की कमी के कारण हम अपने बालों का ख्याल नही रख पाते जिससे की वे अपनी चमक खो देते है और वक्त से पहले ही झड़ने लगते हैं। बाल झडऩा आम समस्या है, लेकिन यह बड़ी समस्या भी बन सकती है। यही नहीं यह आपको गंजा तक कर सकती है। क्या आपको पता है कि आप सिर्फ शैंपू के सही इस्तेमाल से बालों का झडऩा कम कर सकते हैं। शैंपू करते समय आप किस तरह इन गलतियों को सुधार कर बालों का झडऩा कम कर सकते है ये आज हम आपको बताएंगे।

इसे भी पढ़िए – निर्भया गैंगरेप के दोषी ने जेल में किया आत्महत्या का प्रयास

शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले अपने बाल पूरी तरह गीले करें और फिर शैंपू लगाएं, ऐसा न करने से शैम्पू का असर पूरी तरह से नहीं हो पाता। बालों के लिए शैंपू को सही मात्रा में लें ज्यादा इस्तेमाल करने से यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा सीधे सिर पर शैंपू कभी भी मत डालें इससे एक ही जगह के बाल ड्राय हो जाते हैं। इसका सही इस्तेमाल यह है कि शैंपू हथेली में लें, फिर बालों में फैलाएं। शैंपू बालों में लगाने के कम से कम 1 से 3 मिनट के बाद ही सिर धोएं। हमेशा शैंपू से बालों की जड़ों पर मसाज करें और फैलाएं। कंडीशनर वाला शैम्पू यूज करने की बजाए कंडीशनर और शैम्पू अलग अलग यूज करें। कंडीशनर वाले शैंपू ऑयल और गंदगी पूरी तरह से नहीं निकाल पाते। आपको बता दें कि यह जरूरी नहीं आप एक ही ब्रांड का इस्तेमाल करें, सिर्फ शैंपू का सही इस्तेमाल ही आपके बालों के झड़ने से बचा सकता है।

No more articles