आपने ऐसा तो बहुत सुना हो कि एक व्यक्ति ने एक से अधिक महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन क्या आपने ऐसा सुना है कि जिसने बिना लिंग के ही 100 महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए हों और इस शख्स ने कभी भी किसी महिला को यह अहसास नहीं होने दिया कि वह बिना लिंग का पुरुष है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में मैनचेस्टर के रहने वाले एंड्रयू वॉर्डल के जन्म से ही लिंग नहीं था, लेकिन उसने अपनी इस कमजोरी को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

इसे भी पढ़िए- जब कोर्ट ने सुनाई 13 साल की सज़ा तो भागकर तीसरी मंज़िल से कूद गया आरोपी

उसने दावा किया है कि उसने बिना लिंग के ही 100 महिलाओं के साथ सफलता पूर्वक रिलेशन बनाये और आज तक किसी भी महिला को उनकी इस कमजोरी का पता तक नही चला। डॉक्टरों के मुताबिक, एंड्रयू वॉर्डल को ‘ब्लाडर एक्स्ट्रफी’ बीमारी है जिसमें मूत्राशय शरीर के बाहर विकसित होने लगता है और इसी कारण लिंग का निर्माण नहीं हो पाता है। फिलहाल अब उसकी सर्जरी होने जा रही है जिसमें उसके आर्म यानी बांह से मांस निकालकर लिंग के रूप में स्थापित किया जायेगा।

इसे भी पढ़िए- लड़कियां आपस में क्यों करती है सेक्स ! जानिए

इस बात का खुलासा तब हुआ जब एंड्रयू वॉर्डल ने अपनी स्टोरी उस डाक्यूमेंट्री को सुनायी जिसका शीर्षक है ‘मैन विदाउट पेनिस। इस प्रोग्राम में वार्डल ने पूरी कहानी बताई है कि उसने कैसे अपनी पूर्व प्रेमिकाओं को यह पता ही नहीं लगने दिया कि उसके अंदर कोई कमी है। वो माइक्रोचिप्स के जरिये रिलेशन बनाता था और अक्सर रिलेशन से पहले ड्रग्स लेता था जिससे कि महिलाओं को लगता था कि वो नशीली दवाओं का सेवन करता है जिसके कारण वो बहुत एक्टिव नहीं है।

No more articles