ISIS के 36 आतंकियों को सरेआम फांसी पर लटकाया । इराक ने रविवार को आईएसआईएस के 36 आतंकियों को फांसी पर लटका दिया। इन आतंकियों को 2014 के नरसंहार मामले में दोषी ठहराया गया था। आईएस आतंकियों ने तिकरिट के समीप स्थित स्पीचर छावनी से 1,700 सैन्य रंगरूटों को उठाकर मौत के घाट उतार दिया था।

इसे भी पढ़िए- ISIS 12 डॉलर में कर रहा है यज़ीदी और ईसाई लड़कियों का सौदा

धीकार के गवर्नर याह्या अल-नसेरी और न्याय मंत्री हैदर अल-जामिली भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की ओर से फांसी देने की मंजूरी मिलने के बाद इन आतंकियों को पिछले सप्ताह नासिरिया जेल में शिफ्ट किया गया था।

इसे भी पढ़िए- ISIS के आतंकियों का दिल आया नीली आंखों वाली लड़कियों पर!

पिछले महीने बगदाद में हुए बम धमाके में 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने कहा था कि वह आतंकवाद के मामले में सजा पाए आतंकियों को फांसी देने में तेजी लाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए- ISIS ने ईसाई लड़की को ज़िंदा जलाया, जजिया कर का मामला

धीकार के गवर्नर ने भी आतंकियों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है। धीकार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्देल हसन दाउद ने बताया कि स्पीचर अपराध मामले में नासिरिया जेल में रविवार सुबह 36 दोषी आतंकियों को फांसी दे दी गई।

No more articles