ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट हैं जो यूजर को हमशक्‍ल ढूंढने में मदद करती हैं। इन वेबसाइट पर आपको वह फोटो अपलोड करने के लिए कहेगा, जिससे आप अपने समान चेहरों की तलाश करना चाहते हैं। आप इंटरनेट या फेसबुक पर पहले से मौजूद आपकी फोटो का लिंक भी यहां दे सकते हैं।

इसके बाद साइन अप की थोड़ी औपचारिकता के बाद यह टूल आपको अपने हमशक्लो की तस्वीरें दिखाएगा। साथ ही यह वह प्रतिशत भी बताएगा कि वो तस्वीर आपके चेहरे से कितनी मिलती है। आप चाहें, तो दो तस्वीरों के बीच समानता का स्तर भी खोज सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए गूगल इमेज सर्च टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी आपको सिमिलर इमेज सुविधा के जरिए वे सभी तस्वीरें दिखाता है, जो मिलती-जुलती हों।

1 2
No more articles