बैगपाइपर ने ली इस शख्स की जान, मौत के बाद हुआ खुलासा। हर इंसान के अलग-अलग शौक होते हैं। किसी को डांस करना पसंद होता है। किसी को गाने का शौक होता है, तो किसी को स्वीमिंग का, हर किसी को ना जाने क्या-क्या अलग-अलग शौक है। लेकिन क्या किसी का शौक किसी व्यक्ति की मौत की वजह बन सकता है। जी हां चौंक गए ना आप। हम आपको बता रहे हैं लिवरपूल के रहने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति की जिसकी मौत की वजह बना बैगपाइपर। दरअसल ड्राय कफ से ग्रस्त इस व्यक्ति को धीरे-धीरे सांस लेने में दिक्कत होने लगी जो बाद में फेफड़ों की गंभीर बीमारी बन गई।

वक्त के साथ यह और खतरनाक हो गई और अंत में उस व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति की मौत को लेकर डॉक्टर भौचक्के थे क्योकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई इस बात का उत्तर किसी को नही मिल पा रहा था, लेकिन बाद में उन्हें यह पता लगा कि बैगपाइपर में फफूंद था जो व्यक्ति की मौत कारण बनी। इस खुलासे के बाद अब डॉक्टर्स बैगपाइपर बजाने वालों को चेतावनी दे रहे हैं कि वो वक्त-वक्त पर अपने इंस्ट्रूमेंट को साफ करते रहें ताकि वे भी किसी बीमारी का शिकार ना हो जाए।

No more articles