अब मानव के सिर का भी हो सकेगा प्रत्यारोपण

मानव के सिर

अब मानव के सिर का भी हो सकेगा प्रत्यारोपण। अभी तक आपको ये ही पता होगा कि किसी इंसान के अंदरूनी अंगों का ही प्रत्यारोपण किया जा सकता है लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि अब मानव के सर का भी प्रत्यारोपण किया जा सकेगा। जी हां एक इतावली वैज्ञानिक मानव सिर प्रत्यारोपण करके पहले न्यूरोसर्जन बनना चाहता है। उनका कहना है कि आने वाले साल में वे तीन नए जानवरों को लेकर सिर प्रत्यारोपण के लिए अध्ययन करेंगे।

सर्जिकल न्यूरोलॉजी इंटरनेशनल में पिछले सप्ताह प्रकाशित संपादित पत्रिका में कहा गया कि मानव शरीर में ऩए सर को जोड़ने में सबसे बड़ी बाधा है रीढ़ की हड्डी को दुबारा जोड़ना। कई आलोचकों का का कहना है कि मानव पर इस तरह के परिक्षण का कोई फायदा नही है और उन्हे इस बात को छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए लकिन दक्षिण कोरिया में इस प्रयोगों के संचालन की टीम का कहना है कि यह इतना मुश्किल नही है। टीम का कहना है कि एक रासायनिक घोल रीढ़ की हड्डी में इंजेक्शन लगाकर पहुंचाया जा सकता है जिसके माध्यम से रीड़ की हड्डी को सिर से दुबारा जोड़ा जा सकेगा।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles