अब संभव हो सकेगा एचआईवी का इलाज

अब संभव हो सकेगा एचआईवी का इलाज

AIDS

अब संभव हो सकेगा एचआईवी का इलाज। ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस जिसे आम बोलचाल में हम एचआईवी बोलते है। जैसा कि हम सब जानते है कि एचआईवी एक लेंटिवायरस है, जो एड्स का कारण बनता है। जिसमें मानव शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र विफल होने लगता है और इसके परिणामस्वरूप ऐसे अवसरवादी संक्रमण हो जाते हैं, जिनसे मृत्यु का खतरा होता है, लेकिन हाल ही में ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एचआईवी का इलाज खोज निकाला है। जी हां अभी तक हम जिस बीमारी को महामारी समझ रहे थे उसका इलाज हो सकेगा।
दरअसल ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एचआईवी के इलाज से जुडा एक परीक्षण किया है, अगर यह परीक्षण सफल हो जाता है तो एचआईवी का इलाज किया जा सकेगा। द संडे टाइम्स’ ने खबर दी कि एचआईवी विषाणु से संक्रमित एक ब्रिटिश व्यक्ति नई थैरेपी की मदद से इस बीमारी से मुक्त होने वाला विश्व का पहला व्यक्ति बन सकता है। यह 44 वर्षीय व्यक्ति महत्वाकांक्षी इलाज का परीक्षण पूरा करने वाला 50 लोगों में से पहला है। ब्रिटेन के पांच प्रमुख विश्वविद्यालयों आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, कैंब्रिज, इंपीरियल कालेज लंदन, यूनीवर्सिटी कालेज लंदन तथा किंग्स कालेज लंदन के वैज्ञानिकों और डाक्टरों ने यह इलाज तैयार किया है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles