हैकर्स

हैकर्स ने बताया, शादीशुदा होने के बावजूद 3 लाख भारतीय ढूंढ़ रहे हैं पार्टनर। शादीशुदा लोगों को अफेयर चलाने में मदद करने वाली वेबसाइट एशले मेडिसन के यूजर्स का डाटा हाल ही में हैकर्स ने हैक कर लिया है। द इम्पकैक्ट टीम नाम से हैकर्स ग्रुप ने इस चीटिंग वेबसाइट के करीब 3 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी कर लिया है। अगर यह वेबसाइट इस डाटा लीक पर नियंत्रण नहीं कर पाती है, तो इसके करोड़ो यूजर्स के साथ 2.75 लाख भारतीय यूर्जस की भी निजी तस्वीरें, सेक्सी कमेंट और पार्टनर की पसंद, नापसंद का डाटा सार्वजनिक किया जा सकता है।

द इम्पैक्ट टीम नाम के हैकर्स का कहना है कि उन्होंने यूजर्स के कुछ विवादित वीडियो ऑनलाइन शेयर कर दिए हैं। हैक किए गए कुल 3.7 करोड़ यूजर्स में से 2.75 लाख भारतीय हैं। बताया जाता है कि इनकी भी पूरी डिटेल ऑनलाइन पोस्ट की जा सकती है। हैक यूजर्स में से अधिकांश शादीशुदा हैं और इस वेबसाइट पर अपने लिए पार्टनर ढूंढते हैं। वहीं वेबसाइट चलाने वाली कम्पनी एविड लाइफ मीडिया ने यह जानकारी नहीं दी है कि हैकिंग के बाद कितने भारतीयों ने साइट से अपना प्रोफाइल डिलीट कर दिया है हालांकि कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि रविवार को हैकर्स द्वारा सार्वजनिक किए गए डाटा को रिमूव कर दिया गया है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles