भारतीयों के ये अज़ब गज़ब रिकॉर्ड्स हुए गिनीज बुक में दर्ज़

रिकॉर्ड

भारतीयों के ये अजब गजब रिकॉर्ड्स हुए गिनीज बुक में दर्ज। हर कोई मशहूर होना चाहता है। हर कोई चाहता है कि लोग उनके हुनर को जाने इसलिए वे गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते है। आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे है जो कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते है। तो देखते है कौन है ऐसे लोग जिन्होने बना डाला रिकॉर्ड्स। लोगों से हाथों से ही अच्छे से टैपिंग नही होती लेकिन विनोद कुमार वो शख्स है जो अपनी नाक के द्वारा सिर्फ 46.30 सेकंड में 103 वर्ड टाइप कर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है।

अब तक का सबसे बड़ा पोस्टर 64,256.34² फुट की सतह पर बना है। जो कि भारतीय फिल्म एमएसजी-2 के प्रचार का पोस्टर है। आमतौर पर मूंछे इंचों में होती है लेकिन राम सिंह चौहान की मुछो की लम्बाई 4.29 मीटर है जो सबसे लम्बी मूंछ होने का रिकॉर्ड रखती है। तमिलनाडु में एक विवाह भोज का आयोजन हुआ जिसमे 1,50,00 मेहमानों ने भाग लिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक रिकार्ड जहां 1,50,00 मेहमानों के भोज में भाग लेकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स कायम किया।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles