25 साल के डांसिंग अनुभव के बाद पायल ने द सा डांस कंपनी स्थापित की। ये भी भारतीय डांस पर आधारित कंपनी थी। पायल की इस कंपनी को भी तमाम कम्युनिटी, सेलिब्रिटी का समर्थन मिला। अमेरिका की तमाम मीडिया कंपनी और अखबार ने उनकी इस उपलब्धि को प्रमुखता से चर्चा में लिया था। पायल का सपना था कि इस दुनिया को डांस के माध्यम से फिटनेस का मंत्र दे ताकि लोग एक्टिव और खुश रहें।
इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने क्लासपास की स्थापना की। क्लासपास एक मेंबरशिप प्रोग्राम है। इसके द्वारा कोई भी दुनिया के तमाम शहरों में इसके फिटनेस क्लास में जाकर जिम, स्टूडियो, वर्कआउट कर सकता है।
1 2