अपने फिटनेस के कारण फॉर्च्यून मैगजीन में छाई ये भारतीय महिला । कुछ समय पहले फॉर्च्यून मैगजीन ने 40 साल से कम उम्र के उन युवाओं की सूची जारी की है जिन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में ऊंचाइयों को नापा है। इस सूची में एक नाम सामने आया है क्लासपास नाम की फिटनेस कंपनी की सीईओ पायल कदाकिया का। भारतीय मूल की पायल कदाकिया वैसे तो डांसर हैं लेकिन इन्होंने अपने डांस के इस पैशन को बिजनेस में बदल दिया और एक नई ऊंचाई को छू लिया। बता दें कि 33 वर्षीय पायल ने 2013 में कंपनी की स्थापना की थी।
Thousands of classes. One pass. इसी पंच लाइन के साथ आज से सिर्फ तीन साल पहले पायल ने एक एंट्रप्रेन्योर के तौर पर कॅरियर शुरू किया। कंपनी लोगों को उनके क्षेत्र में बुटीक फिटनेस केंद्रों की जानकारी मुहैया कराती है। पिछले 15 महीनों के दौरान क्लासपास ने कुछ जगहों पर अपनी कीमतों में 50 फीसदी बढ़ा दिए हैं। बता दें कि तीन साल के दौरान पायल ने दुनिया के 39 शहरों में फिटनेस केंद्र खोल लिए हैं। उनका लक्ष्य 84 बिलियन डॉलर जुटाने का है।