फेसबुक दे रहा है हुनरमंद लोगों को नौकरी

फेसबुक दे रहा है हुनरमंद लोगों को नौकरीब्रिटिश सोशल मीडिया एजेंसी ‘सोशल हायर’ के संस्थापक टोनी रेस्टेल का कहना है एक दिन में करीब 1.13 अरब लोग फेसबुक पर सक्रिय होते हैं। जिसमें सभी तरह के लोग होते हैं। खास तरह के लोगों तक पहुंने के लिए अगर फेसबुक डेटा उपलब्ध नहीं कराएगा, तो कंपनियों के लिए इस तरह चुनिंदा होकर इश्तेहार देने का मतलब ही खत्म हो जाएगा। बहरहाल प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला है। हर कंपनी सस्ता और बेहतर मानव संसाधन चाहती हैं। ऐसे में हर तरीके को इस्तेमाल करती है। इस बात का अंदाजा भी कंपनियों को हैं कि कानूनी कार्रवाई का डर उन्हें मार्केट में पछाड़ भी सकता है। वहीं कई जानकारों के मुताबिक फेसबुक विज्ञापन के जरिए नौकरियों के लिए लोगों को हायर करना कानूनों के खिलाफ है। ब्रिटेन में भी इसकी मनाही है।

1 2 3
No more articles