हम अपने कंप्यूटर पर जब भी किसी साइट को देखते हैं तो बहुत से इश्तेहार सबसे पहले सामने आ जाते हैं। इनमें से कुछ खरीद-फरोख्त के होते हैं तो कुछ नौकरियों के इश्तेहार होते हैं। बहुत बार हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। मगर, कई बार आप सोचते हैं कि चलो एक मर्तबा पढ़ ही लिया जाए। इस रेस में सिर्फ फेसबुक ही नहीं है, बल्कि, बहुत सी वेबसाइट ऐसा डेटा कंपनियों तक पहुंचाती हैं। जैसे गूगल प्लस, इंस्टाग्राम आदि। लंदन की एक बड़ी डिजिटल मार्किटिंग एजेंसी के मुताबिक यूके में करीब बीस हजार रिक्रूटमेंट कंपनियां, अपनी दस फीसदी भर्तियां में फेसबुक की मदद ले रही हैं। आप किसी खास काम के लिए उपयोगी हैं या नहीं, इसका अंदाजा फेसबुक लगाता है। आपके किसी भी साइट पर सक्रिय होने के तरीक़े से फेसबुक ये डेटा कंपनियों को देता है। इस डेटा में जो लोग उन कंपनियों के लिए उपयोगी होते हैं उन तक कंपनी पहुंच जाती है।