एयरपोर्ट की रखवाली करता है ये कुत्ता, चिड़िया भी पर नहीं मार सकती इस कुत्ते के सुरक्षा घेरे में जी हां ये कुत्ता किसी आर्मी से कम नहीं है। पिपर नाम का यह डॉग मिशिगन एयरपोर्ट रनवे की रखवाली करता है। और उसको रनवे पर आने वाले पक्षियों से बचाता है।
पिपर मिशिगन एयरपोर्ट के रनवे नंबर 7 की सुरक्षा में तैनात है। पिपर एक तत्पर ऑफिसर की तरह रनवे को उड़ने वाले पक्षियों से बचाता है ताकि रनवे पर टेक ऑफ के समय हवाई जहाज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
अक्सर रनवे पर पक्षी आ जाते हैं जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसी दुर्घटना से बचने के लिए इस तरह के डॉग को रनवे की रखवाली के लिए रखा जाता है।
पीपर हफ्ते में चार दिन काम करता है साथ ही मौसम चाहे कुछ भी पीपर अपने काम से पीछे नहीं हटता है। भरी बरसात हो या बर्फ पड़ रही हो पिपर अपने काम में लगा रहता है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो कैसे ये बहादुर ज़बाज़ डॉग रनवे को पक्षियों से बचाता है।