प्रलय में होने वाले विनाश को भी झेलने के लिए बू्रस बीच ने मजबूत घर का निर्माण किया है। आबू्रस बीच ने यह घर धरती के अंदर बनाया है। बू्रस ने टोरंटो के हॉरनिंग मिल्स के पास एक गांव में इस घर के लिए 1980 में नींव रखी थी।
जो अब लगभग बनकर तैयार हो ही गया है। इस घर में करीब 500 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा इस घर में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। इस घर में डीजल जनरेटर को भी लगाया गया है। इस घर में पर किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा और परमाणु हमलों का कोई भी असर नहीं होगा। बू्रस का कहना कि प्रलय के दौरान इस घर में रहने वाले लोगों से वो किसी भी प्रकार की कोई फीस भी नहीं लेंगे।
1 2