भारत में नोटबंदी के बाद लोगों में हौड़ मच गयी है की अपने धन को कैसे व्हाइट मनी में बदलें। हाल ही में गूगल पर यह ट्रेंड कर रहा था कि काले धन को व्हाइट में कैसे बदलें? इस रेस में सभी राज्यों के लोग लग गए और अभी तक गुजरात सबसे आगे है। यह सर्च इस बात की तरफ इशारा करती है कि गुजरात के लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च काले धन को सफेद करने पर की है। हरियाणा और यूपी इस श्रेणी में दूसरे नंबर हैं।
मंगलवार को प्रधानमंत्री के आदेश के बाद गूगल सर्च के नतीजों के मुताबिक काले धन पर की जाने वाली सर्च सर्वाधिक ऊंचे रिकॉर्ड स्तर को छू गई और आंकड़ा 100 प्रतिशत तक जा पहुंचा। अगले दिन इस विषय पर होने वाली सर्च में यूपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और महाराष्ट्र काफी आगे रहे। लेकिन तीसरे ही दिन सर्च करने वालों का ट्रैंड बदल गया, और गूगल पर काले धन को सफेद करने के तरीके खोजे जाने लगे। 10 नवंबर को हरियाणा में सबसे ज्यादा लोगों ने इस बाबत गूगल पर सर्च की, जिसमें गुड़गांव सबसे आगे रहा। गुजरात इस दिन दूसरे स्थान पर रहा।
1 2