शादी एक पवित्र बंधन है जिसे दुनियाभर में लेकर अलग परंपराएं हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि लड़की की शादी उसके पसंद के लड़के से होती है या फिर उसके परिवार वाले उसके लिए वर ढूंढते हैं। पर क्या आप यकीन करेंगे कि बेटी अपने ही पिता से शादि करेगी ? सुनने में ये भले ही अटपटा हो लेकिन यह सच है कि ऐसा एक देश है जहां बेटियां बचपन से ही अपने पिता से शादी करने का सपना देखती हैं।
यह अजीबो-गरीब परंपरा बांग्लादेश में एक मंडी जनजाति की है जहां पर बेटियां अपने ही पिता से शादी करती हैं।इस जनजाति की एक 15 साल की लड़की ओरोला का कहना है कि जब वह छोटी थी तब ही उसके पिता की मौत हो गयी थी। उसकी मां ने दूसरी शादी की और तब से ही उसने अपने दूसरे पिता को पति के रूप में देखना शुरु कर दिया था। इस समय ओरोला के अपने पिता से तीन बच्चे हैं और उसकी मां को दो बच्चे हैं।
इस परंपरा के अनुसार अगर किसी महिला के पति की कम उम्र में मृत्यु हो जाती है, तो उस महिला को अपने पति के ही परिवार के किसी आदमी से शादी करनी पड़ती है।