इन देशों में बिना रुकावट कर सकते हैं गंदे और खतरनाक काम

इन देशों में बिना रुकावट कर सकते हैं गंदे और खतरनाक काम

कनाडा: कनाडा में एक सरकारी बिल्डिंग वैंकूवर है, जहां सरकारी कर्मचारी हेरोइन ड्रग्स का इंजेक्शन लेने में लोगों की मदद करते हैं। हालांकि,इसके लिए ड्रग्स खुद ही लाते हैं। इस बिल्डिंग में 12 इंजेक्शन बूथ हैं। इसलिए ड्रग्स के साथ पकड़े जाने पर जेल नहीं होती।

स्पेन: स्पेन में आसानी से नैकेड घूमा जा सकता है। यहां की सरकार ने इसके लिए 1978 में ही कानून बना दिया था। यहां कई न्यूड बीच हैं।

अमेरिका: अमेरिका में लोग मिनीगन आसानी से रख सकते हैं। ये गन एक मिनट में 6000 राउंड दाग सकती है। इसके लिए यहां बाकायदा कानून बनाया गया है।

ईरान: ईरान में किडनी बेचना बेहद आसान है। इसे लीगल करने से यहां का हेल्थ सिस्टम मजबूत भी हुआ है। लोग यहां पोस्टर्स के साथ अपना ब्लड ग्रुप और मोबाइल नंबर लिख देते हैं।

नीदरलैंड: नीदरलैंड में अगर कोई किसी की पेंटिंग या स्कल्पचर चोरी कर लेता है तो उसे जेल या सजा नहीं होती। ये लीगल है, लेकिन शर्त है कि कुछ सालों तक इसका पता किसी को नहीं चलना चाहिए।

1 2
No more articles