इस फेसबुक वायरस से जरा बचकर, कही आप भी ना हो जाएं इसके शिकार

इस फेसबुक वायरस से जरा बचकर, कही आप भी ना हो जाएं इसके शिकार

इस फेसबुक वायरस से जरा बचकर, कही आप भी ना हो जाए इसके शिकार। अगर आप भी है फेसबुक के शौकिन तो हो जाइए सावधान, क्योकि इन दिनों फेसबुक पर एक तरह का वायरस तेजी से फैल रहा है। इस अजीब तरह के वायरस की शिकायत कई फेसबुक यूजर्स कर रहे है। दरअसल यह वायरस एक वीडियो के द्वारा फैल रहा है। यह वीडियो एक तरह के फीचर्ड वीडियो की तरह आपकी चैट में आता है। इसे देखकर एक आम यूजर को खुशी होती है क्योंकि वह सोचता है कि उसके दोस्त ने उसके लिए एक खास वीडियो बनाया है। हैकर्स इसके आइकन में आपके दोस्त की तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं जिससे यह थोड़ा जेनुइन लगता है।

जैसे ही आप इस वीडियो पर क्लिक करेंगे, फेसबुक पर आपके कॉन्टैक्ट्स को वायरस ऑटोमैटिकली स्कैन कर लेगा और फिर वह इसी तरह का लिंक आपके दोस्तों को भेज देता है। यह एक तरह का चेन वीडियो है जो वीडियो पर क्लिक करने वाले किसी को भी ग्रिप में ले सकता है। इससे आपकी प्राइवेट इनफॉर्मेशन भी दूसरों तक पहुंच सकती है जो आपके लिए एक बड़ा नुकसान होगा।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles