अल-काहतानी के ट्वीट को 6500 से अधिक बार साझा किया गया था और उन तस्वीर के जरिए यूजर्स दुकान की खिड़की में पड़ रही परछाई की मदद से क्लीनर की जगह की पहचान की। करीम की मासिक सेलरी 187 डॉलर है। उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि उसकी तस्वीर खींची गई है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने विशेषरूप से सउदी के ट्विटर यूजर्स ने करीम को उपहार भेजने की कसम खाई है। इनमें से एक यूजर उसे 530 डॉलर देना चाहता है।

एक बांग्लादेशी क्लीनर पर मेहरबान दुनिया, लग गया उपहारों का ढेर

अल-काहतानी, ने बताया कि करीम को अभी भी पैसे भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही उसे चावल और शहद के बैग, अपने देश के लिए वापसी की टिकट और दो मोबाइल iPhone 7 और सैमसंग गैलेक्सी मिला है।

मैं नगर पालिका में क्लीनर के रूप में अपना काम कर रहा था और सोने की दुकान के सामने मैंने खुद को देखा। मैं इन उपहारों को पाकर बहुत खुश हूं और इनके लिए बहुत आभारी भी हूं।

 

1 2
No more articles