ये है सबसे जहरीला शहर, यहां 7 सालों से नही रहता कोई

ये है सबसे जहरीला शहर, यहां 7 सालों

ये है सबसे जहरीला शहर, यहां 7 सालों से नही रहता कोई । आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है तो बेहद की खतरनाक माना जाता है जिस कारण वह जगह खाली पड़ा हुआ है। ऐसा शहर जहां पर 7 सालों से कोई भी नही रहता है यह शहर पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है। जी हां ओक्लाहोमा में बसे पिशेर को अमेरिका का सबसे जहरीले टाउन माना जाता है। दरअसल, पिशेर को अमेरिका के सबसे जहरीले टाउन्स में गिना जाता है। 20th सेंचुरी की शुरुआत तक पिशेर अमेरिका के टॉप माइनिंग इंडस्ट्रीज का घर माना जाता था।

लेकिन साल 2009 में इस शहर को खाली करवा दिया गया था। तब से यहां कोई भी नहीं गया। यहां जिंक और लीड जैसे मिनरल काफी ज्यादा पाए जाते थे। इसलिए यहां काफी तेजी से इंडस्ट्रियल सेक्टर की ग्रोथ हुई। 1913 में जब ओक्लाहोमा का डेवलपमेंट प्लान चल रहा था तब पिशेर को इंडस्ट्रियल सेक्शन में सबसे टॉप पर रखा गया था।

1 2
No more articles